गोविंदपुरा में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए बनेंगी पानी की नौ टंकियाँ: मंत्री कृष्णा गौर

WhatsApp Channel Join Now
गोविंदपुरा में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए बनेंगी पानी की नौ टंकियाँ: मंत्री कृष्णा गौर


भोपाल, 5 अप्रैल (हि.स.)। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्ध घुमन्तु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने शनिवार को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति और अन्य विषयों पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि गोविंदपुरा क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए पानी की नौ नई टंकियों का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें 10 लाख लीटर तक पानी भंडारित किया जा सकेगा।

राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की कार्य योजना और समस्याओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को समय-सीमा में सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दौरा करने पर अगर जनता पेयजल समस्या से जूझती नजर आई तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य मंत्री ने पानी की समस्या वाली कॉलोनियों में बल्क कनेक्शन देने और सप्लाई की समय सीमा बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जहां अति आवश्यक हो, वहां पानी की नई पाइप लाइन डाली जाए।

बैठक में पार्षद छाया ठाकुर, ममता विश्वकर्मा, अर्चना परमार, उर्मिला मौर्य, विकास पटेल, राजू राठौर, नीरज सिंह, शिवलाल मकोरिया, रामबाबू पाटीदार, संतोष ग्वाला, वी. शक्ति राव, नीलेश गौर, लवकुश यादव, मोनिका ठाकुर, संजय सबनानी, एलके खरे और उदित गर्ग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story