जालौन में परिवहन विभाग ने एक माह में 2,245 बाइकों का किया चालान, ओवरलोडिंग पर लगाया 1 करोड़ 28 लाख का जुर्माना

जालौन, 5 अप्रैल (हि.स.)। शासन के निर्देश पर वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एआरटीओ विभाग ने एक से 31 मार्च तक चलाए गए चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट के 2245 बाइक चालकों का चालान काटा। इसके अलावा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध एक करोड़ 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए।
बता दें कि एआरटीओ राजेश कुमार, सुरेश कुमार व विनय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से एक से 31 मार्च 2025 तक सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बिना हेलमेट के निर्धारित 1350 के सापेक्ष 2245 चालान, बिना सीट बेल्ट के निर्धारित 450 लक्ष्य के सापेक्ष 887 चालान व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते 300 लक्ष्य के सापेक्ष 313 चालान काटे गए। इसके बाद गलत साइड से वाहन चलाते हुए 206, बिना बीमा के वाहन चलाने पर 868, बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के 440 चालान किए गए। ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 3989 वाहनों के सापेक्ष एक करोड़ 28 लाख रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। बकाया कर की वसूली के रूप में 56 लाख रुपये की वसूली की गई। एआरटीओ राजेश कुमार ने कहा कि अभी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। साथ ही वाहन चालक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा