इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार और मंदिर में हुई शादी

WhatsApp Channel Join Now

प्रेमी युगल ने कालका धाम मंदिर में की शादीहमीरपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद विवाहिता ने प्रेमी से शादी कर लेने की बात पुलिस से कही। शनिवार को इस प्रेमी युगल ने मुस्करा कस्बे में कालका धाम मंदिर में शादी कर ली।

बिवांर थाना क्षेत्र के टीहर गांव निवासी रामदास कुशवाहा ने अपनी पुत्री कल्लो उर्फ सीमा देवी की शादी गत 22 अप्रैल 2024 को जनपद महोबा के बजरिया मोहल्ला निवासी दीपचंद के पुत्र मनोज कुमार के साथ की थी। युवती का अपनी ससुराल में रहकर थाना राठ के चिल्ली गांव निवासी साहिल कुशवाहा पुत्र संतोष से इंस्टाग्राम के जरिए प्यार हो गया। युवती ने बताया कि उसकी पिछले करीब आठ माह से साहिल से बातचीत हो रही थी। जब यह बात उनके परिजनों के साथ पति को पता चली तो पिछले 24 मार्च को उसने तलाक दे दिया। वहीं दोनों के परिजन इस शादी को लेकर तैयार नहीं थे। तब अपने परिजनों से छिपकर चिल्ली गांव के प्रेमी संग रहने को चली गई। माता पिता के समझाने पर आत्महत्या करने की धमकी दी। शनिवार को मुस्करा कस्बे में कालका धाम मंदिर पहुंच हिन्दू रीति रिवाज से एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी के बंधन में बंध गए। शनिवार को प्रेमी युगल ने थाना पहुंच अपने को बालिग कह साथ रहने की बात कही। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शादी करने के लिए कहा। महिला कांस्टेबल सुमन ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story