प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत के लिए भाजपा काशी क्षेत्र ने कमर कसी
— प्रस्तावित दौरे के पहले महापुरुषों की प्रतिमाओं और चौराहों पर भी चलेगा स्वच्छता अभियान
वाराणसी,05 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित वाराणसी आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस सिलसिले में शनिवार शाम गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के स्वागत को ऐतिहासिक और भव्य बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी में आगमन होगा। वे मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा में वाराणसी जिले के 50 हजार से अधिक लोग, जिनमें प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी और छात्र आदि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी है ।
—स्वच्छता अभियान और मंडल स्तरीय बैठकें
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक जिले और महानगर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रमुख मंदिरों, चौराहों, पार्कों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी। इसके साथ ही 8 और 9 अप्रैल को जिले के 20 तथा महानगर के 13 मंडलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें शक्ति केंद्र संयोजक से लेकर सभी वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
Also Read - आपस में टकराए कई वाहन, बारह से अधिक लोग घायल
—बैठक में ये नेता रहे मौजूद
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, संजय सोनकर, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर, जगदीश त्रिपाठी, प्रवीण सिंह गौतम, चंद्रशेखर उपाध्याय, सुरेंद्र पटेल, राहुल सिंह, जेपी दुबे आदि की मौजूदगी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी