लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
लखीमपुर खीरी, 25 मार्च (हि.स.)। मैलानी थाना क्षेत्र के गोला खुटार नेशनल हाईवे पर मंगलवार को ऋषिकेश डिपो की बस से कुचलकर एक ही परिवार के बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई है। पांच साल की बच्ची समेत पांच लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सीओ गवेंद्र गौतम ने बताया कि संसारपुर निवासी नत्थू की पत्नी विद्या देवी (65) की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सायपुर गांव निवासी उनकी बेटी राधा (30) अपने पति शिवकुमार शिव कुमार (35), ससुर राम अवतार (55) और बेटा शिवांश (08) बेटी शिवि के साथ आयी थी। दोपहर को सभी अपने घर लौट रहे थे।
तभी भीरा को गोला खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेडवा पुल पुलिस पिकेट के पास ऋषिकेश डीपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने राधा, शिवकुमार, रामअवतार और शिवांश को मृत घोषित कर दिया। राधा की बच्ची को हल्की चोट आई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार पड़रिया तुला निवासी रिश्तेदार छोटे, उनकी पत्नी ज्योति, छोटे की बहन रोशनी और राहगीर बाइक सवार राजकुमार घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
सीओ ने बताया कि राधा के भाई सुजीत और रोहित से पता चला है कि मां के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस अपने घर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक