उपमुख्यमंत्री मौर्य ने काशी प्रेरणा कैफे की स्थापना के लिए एमओयू का किया स्थानांतरण

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने काशी प्रेरणा कैफे की स्थापना के लिए एमओयू का किया स्थानांतरण


वाराणसी, 25 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर मंगलवार को एसएचजी मार्केटिंग सेल वाराणसी का लोकार्पण किया। नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मौर्य ने जनपद में पूर्व में स्थापित 130 काशी प्रेरणा कैफे के अतिरिक्त 100 नवीन काशी प्रेरणा कैफे की स्थापना के लिए एमओयू का स्थानांतरण किया।

उन्होंने 10 निपुण स्कूल को सर्टिफिकेट प्रदान किया। पांच बच्चों को पाठ्य पुस्तक वितरण किया। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। 10 नवीन आंगनवाड़ी वर्कर को नियुक्ति पत्र भी दिए।

इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने एवं काशी के विकास पर आधारित सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर उन्होंने सूचना विभाग द्वारा आयोजित केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, कृषि, नेडा, ग्राम्य में विकास आदि विभागों के आयोजित प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub