भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात कर नोटिस का दिया जवाब

कलश यात्रा में शामिल माता बहनों के साथ दुर्व्यवहार हुआ: नंदकिशोर गुर्जर
लखनऊ,31 मार्च (हि.स.)। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर सोमवार को लखनऊ पहुँचकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को गाजियाबाद में कलश यात्रा निकालने के दौरान पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष को अपनी लिखित सफाई भी दी।
बता दें कि नंद किशोर गुर्जर फटा हुआ कुर्ता पहनकर नंगे पाव ही भूपेंद्र चौधरी के आवास पर पहुंचे थे। नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम चरित मानस का अपमान करने वाले अपराधी पर कार्रवाई होनी चाहिए। कलश यात्रा में शामिल माता बहनों के साथ दुर्व्यवहार हुआ। उन्होंने कहा कि क्या रामकथा करना अपराध है। बसपा सरकार से यह कलश यात्रा निकल रही है। मेरी सरकार में भी 2024 तक यह यात्रा विधिवत निकली। एक अधिकारी के इशारे पर जानबूझकर यह यात्रा रोकी गई! विदित हो कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नंद किशोर गुर्जर को पार्टी की सरकार के विरोध में बयान देने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नंद किशोर गुर्जर से 7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन