छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाये गए गौरीशंकर श्रीवास ने पद ठुकराया

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाये गए गौरीशंकर श्रीवास ने पद ठुकराया


रायपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने निगम-मंडल नियुक्तियों की बहुप्रतीक्षित सूची बीती रात जारी कर दी है।छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाये गए गौरीशंकर श्रीवास ने पद स्वीकारने से इनकार कर दिया है।बोर्ड का अध्यक्ष पद मोना सेन को दिया गया है ।

गौरीशंकर श्रीवास ने देर रात अपनी नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि “पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं! इसलिए पद स्वीकार नहीं ! संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक हूँ।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story

News Hub