बलरामपुर : राममंदिर घाट पर चैती छठ की तैयारी पूरी, आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर : राममंदिर घाट पर चैती छठ की तैयारी पूरी, आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती


बलरामपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ के लिए जिले के रामानुजगंज के राम मंदिर घाट में तैयारी पूरी हो गई है। चैत्र मास में होने वाले इस छठ पूजा का अपना विशेष महत्व है। नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने पार्षदो के साथ राम मंदिर घाट की साफ-सफाई कराई वहीं छठ व्रतियों की सुविधा के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने का निर्देश भी दिया।

एक अप्रैल को नहाय खाय के साथ चैत्र नवरात्र की शुरूआत हुई। बुधवार को व्रतियों के द्वारा खरना रखा गया। आज गुरुवार को डूबते हुए सूर्य को व्रती अर्घ्य देंगे वहीं चार अप्रैल को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व की समाप्ति होगी। नगर में चैती छठ भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है। रामानुजगंज के कन्हर नदी तट पर बेहतर व्यवस्था मिलने के कारण दूर दराज के लोग भी यहां छठ पर्व करने आते हैं। यहां प्रमुख रूप से राम मंदिर घाट के कन्हर नदी में पर्व की रौनक देखते बनती है।

-श्री राम मंदिर में होगी महाआरती

हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र के अवसर पर रामनवमी महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा आज गुरुवार को नगर के प्राचीन श्री राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की महाआरती की जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में नगरवासी सम्मिलित होंगे। महाआरती में शामिल होने वाले सभी भक्तों से एक-एक दीपक लेकर आने का आग्रह किया गया है।

छठ व्रतियों की व्यवस्था के लिए पार्षद मुकेश जायसवाल, सुरेश पुरी, सुमित गुप्ता, अर्जुन दास, विजय रावत, अनूप कश्यप, अंकित गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर कुमार, अजय गुप्ता, छठु गुप्ता, प्रवीण पासवान सक्रिय हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story

News Hub