संजौली से नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

WhatsApp Channel Join Now
संजौली से नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला


संजौली से नाबालिग लड़की लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला


शिमला, 3 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी शिमला के उपनगर संजौली स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर ढली थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संजौली निवासी जगदेव साहू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले 18 वर्षों से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहा है। उसकी सबसे छोटी बहन जो 14 वर्ष की है, करीब एक महीने पहले गांव डुमरा, जिला समस्तीपुर, बिहार से शिमला आई थी।

शिकायतकर्ता के अनुसार 1 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 12:45 बजे उसकी बहन यह कहकर घर से निकली कि वह अपने दोस्तों के साथ ढिंगू माता मंदिर जा रही है लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने थाना ढली में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में खोजबीन की जा रही है और लड़की की आखिरी लोकेशन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को लड़की के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story

News Hub