ग्वालियर-जबलपुर समेत कई जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना, भोपाल-इंदौर में छाए रहेंगे बादल

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर-जबलपुर समेत कई जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना, भोपाल-इंदौर में छाए रहेंगे बादल


- खरगोन, खंडवा, हरदा और बैतूल में ओले गिरने का अलर्ट

भोपाल, 03 अप्रैल (हि.स.) । अभी अप्रैल का महीना चल रहा है, गर्मी अपने चरम पर रहती है, लेकिन मध्य प्रदेश में मौसम के रंग कुछ अलग देखने को मिल रहे हैं। कई जिलों में बुधवार को अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं। सिवनी छिंदवाड़ा बालाघाट मंडला डिंडोरी उमरिया मंदसौर धार सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। आज यानी गुरुवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। खरगोन, खंडवा, हरदा और बैतूल में ओले गिर सकते हैं। ग्वालियर-जबलपुर समेत आधे प्रदेश में आंधी और हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। वहीं, भोपाल, इंदौर में बादल छा सकते हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में मौसम बदला है। आज गुरुवार को ओलावृष्टि, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। जबकि 04 अप्रैल को मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि, भोपाल समेत कुछ जिलों में बादल छाए रह सकते हैं।

इससे पहले बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहा। मंदसौर के गरोठ और शामगढ़ में शाम को ओले गिरे। वहीं, डिडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, उमरिया समेत कई शहरों में बारिश हुई। भोपाल में दोपहर तक बादल छाए रहे। बदले मौसम की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है। सिवनी में पारा 28.2 डिग्री, उमरिया में 29.3 डिग्री, सीधी में 30.8 डिग्री, पचमढ़ी में 31 डिग्री, रीवा में 32 डिग्री और छिंदवाड़ा में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, नर्मदापुरम, रतलाम, धार और शिवपुरी में पारा बढ़ा रहा। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 36.4 डिग्री, इंदौर में 37 डिग्री, ग्वालियर में 36.7 डिग्री, उज्जैन में 38.5 डिग्री और जबलपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story

News Hub