पीएम के आगमन की तैयारी देखने सीएम आज आएंगे वाराणसी, अफसरों संग करेंगे मीटिंग, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद

cm yogi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारी परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी आएंगे। वे मेहदीगंज में पीएम के जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। वहीं अफसरों संग मीटिंग कर तैयारी की समीक्षा करेंगे। सीएम बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं रामजानकी मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। 

सीएम दोपहर लगभग एक बजे मेंहदीगंज हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा स्थल का जायजा लेंगे। वहां से पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग मीटिंग करेंगे। मुख्यमंत्री कश्मीरीगंज खोजवां में रामजानकी मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

इसके बाद सीएम काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन पूजन करेंगे। उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन और जलाभिषेक कर आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। आगमन-प्रस्थान वाले रूटों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई हैं।

Share this story

News Hub