संघ प्रमुख पांच दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे काशी, प्रशासन अलर्ट

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को काशी आएंगे। वे प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। वहीं स्वयंसेवकों से भी संवाद करेंगे। 7 अप्रैल को संघ प्रमुख लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उनके आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। एक दिन पूर्व सुरक्षा का रिहर्सल किया गया।
मोहन भागवत 3 से 7 अप्रैल तक काशी में प्रवास करेंगे। वे निवेदिता शिक्षा सदन में प्रवास करेंगे। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काशी प्रवास के बाद संघ प्रमुख 7 अप्रैल को लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां से कानपुर जाएंगे।
संघ प्रमुख के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट से प्रवास स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। अधिकारियों की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया गया। संघ प्रमुख 30 अप्रैल को फिर काशी आएंगे और सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लेंगे।