दुष्कर्म मामले में पीड़िता के बयान दर्ज, पूरे बाजार में सुरक्षा का सख्त पहरा
पीड़ित परिवार के घर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अफसर लगातार निगरानी में जुटे
हाथरस,20 मार्च (हि.स.)। बिसावर में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पूरे बाजार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
पीड़िता के पिता के मुताबिक, आरोपी अमन खान ने चॉकलेट दिलाने का लालच देकर उनकी बेटी को अकेले में ले गया। आरोपी ने बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट की। उसने बच्ची को कई बार जमीन पर पटका और घूंसे मारकर उसके तीन दांत तोड़ दिए। आरोपी ने बच्ची के होंठ और गाल को दांतों से काटा, जिससे उन जगहों पर सूजन आ गई है। घटना के समय पीड़िता के साथ उसकी चचेरी बहन भी थी। आरोपी ने चचेरी बहन को धक्का देकर गिराया और बच्ची को अकेला पाकर उसे बंद कर लिया। चचेरी बहन ने घर जाकर परिवार को सूचना दी। पीड़िता के पिता का कहना है कि अगर वे समय पर नहीं पहुंचते तो आरोपी बच्ची को मारकर तालाब में फेंक सकता था। पुलिस जांच अधिकारियों ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं, लेकिन जांच के कारण अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है। प्रशासनिक, राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार पीड़िता के घर का दौरा कर रहे हैं। पुलिस पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि बच्ची की अभी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। मेडिकल रिपोर्ट आते ही इस मामले की चार्जशीट शीघ्र ही न्यायालय में भेज दी जाएगी।
Also Read - गुलदार का सफलतापूर्वक किया गया रेस्क्यू
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना