पांवटा साहिब में दंगल का आयोजन
नाहन, 22 मार्च (हि.स.)।पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले का समापन 22 मार्च को जिला स्तरीय विशाल दंगल के साथ हुआ। इस दंगल में सिरमौर के साथ-साथ जम्मू, अंबाला, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब के अनुभवी पहलवानों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि इस बार महिला पहलवानों ने भी दंगल में हिस्सा लिया, जिससे मुकाबले और रोमांचक हो गए।
नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओ.पी. कटारिया और पार्षद दीपक ने बताया कि इस बार सिरमौर केसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता को ₹31,000 और उपविजेता को ₹21,000 का इनाम दिया गया। इस खिताब को जसवीर सिंह ने अपने नाम किया। ओर सुरेंद्र उपविजेता रहा
इसके अलावा, बड़ी माली प्रतियोगिता में पंजाब के कमल और जितेंद्र के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें कमल ने जीत हासिल कर ₹51,000 की नकद राशि और ट्रॉफी जीती, जबकि उपविजेता को ₹31,000 और ट्रॉफी दी गई। दोनों पहलवान पंजाब के ही रहने वाले थे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर