25 मार्च को सुशासन के 8 साल पूरे हाेने पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम, किया जाएगा जागरूक


गोरखपुर, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर 25 से 27 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित कर जन जन तक प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बता कर जागरूक किया जाएगा।
विकास भवन सभागार में सीडीओ संजय कुमार मीना ने जनपद के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को 25 से 27 मार्च तक होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंप कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया। जिले में तीन दिन तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह समारोह योगी सरकार के उन अहम फैसलों, योजनाओं और विकास कार्यों का उत्सव होगा, जिन्होंने राज्य के राजनीतिक और सामाजिक जीवन को नई दिशा दी है। आठ साल पूरे होने पर जिले में मनेगा जश्न। योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किए जा रहे हैं। ये कार्यक्रम प्रदेश के लोगों को सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं से अवगत कराने के साथ-साथ राज्य में पिछले आठ सालों में हुए बदलावों का जश्न मनाने का एक अवसर भी प्रदान करेंगे।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच सरकार की उपलब्धियों को उजागर करना और समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना है। योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर यूपी के सभी 75 जिलों में जश्न मनाया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम को अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वाेदय (समाज कल्याण, पेंशन, राशन आदि) थीम के आधार पर प्लान किया जाए। सीएम युवा योजना में ज्यादा से ज्यादा युवाओं के आवेदन भरवाए जाएंगे और सेक्शन लेटर व चेक का वितरण कार्यक्रम में लाभार्थियों को किया जाए। सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे. सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, और बुनियादी ढांचे के विकास की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके माध्यम से लोग देख सकेंगे कि किस तरह से प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय