औरैया : 15 दिन में पति की हत्या कराने वाली दुल्हन काे हाे फांसी

WhatsApp Channel Join Now
औरैया : 15 दिन में पति की हत्या कराने वाली दुल्हन काे हाे फांसी


औरैया, 25 मार्च (हि.स.)। जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में 15 दिन पूर्व शादी कर ससुराल आई दुल्हन ने पति की सुपारी देकर हत्या करवा डाली। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए कातिल पत्नी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी युवक का परिवार गांव से फरार है। वहीं इस स्तब्ध कर देने वाली

घटना ने दूल्हे के घर में मातम पसर गया है। गमगीन परिजन ने कातिल दुल्हन को फांसी देने की मांग की है।

सिहापुर निवासी हरिगोविंद ने अपनी सबसे छोटी पुत्री प्रगति की शादी बीते 5 मार्च को मैनपुरी के गांव नगला दीपा निवासी हाइड्रा और क्रेन का कारोबार करने वाले दिलीप यादव से की थी। होली का त्योहार के चलते 10 मार्च को घर के लोग उसकी चौथी लेकर आए। 19 मार्च को दुल्हन प्रगति ने पति के सहार थाना क्षेत्र में घायल हालत में खेतों में हाेने की सूचना पुलिस और ससुरालीजनाें काे दी। सैफई में इलाज के बाद दूल्हे दिलीप की मृत्यु हो गई। पहले तो परिजन इसे एक हादसा समझा लेकिन डाॅक्टराें के सीटी स्कैन में युवक के सिर में गोली फंसी होने की जानकारी से परिजन काे शक हुआ। मामले में पुलिस भी सक्रीय हुई जाे सभी हैरान

रहे गए। पत्नी ने ही पति की प्रेमी के साथ मिलकर 15 दिनाें में हत्या कराने का खुलासा हुआ। पुलिस ने दुल्हन काे सुपारी किलर समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

है। वहीं मुख्य आराेपी अनुराग फरार है।

इस घटना के सामने आने के बाद दूल्हे के परिजनाें समेत गांव वाले हैरान हैं। सभी ने मंगलवार काे दुल्हन समेत सभी आराेपिताें काे सजा दिए जाने की बात कही है।

रहे हैं। घटना काे लेकर भाई आलोक यादव ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story

News Hub