कैथल-गुहला-पटियाला रोड की खस्ता हालत पर एसडीएम ने लिया संज्ञान
कैथल, 1 अप्रैल (हि.स.)। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कैथल-गुहला-पटियाला रोड की खस्ता हालत पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए 15 दिन के अंदर-अंदर रोड को दुरूस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जारी किए गए पत्र में कहा कि विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है कि चीका-कैथल और चीका-पटियाला रोड की हालत काफी खराब है, जिसमें बड़े-बड़े गढ्ढे बने हुए हैं। जिसकी वजह से आमजन को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क सुरक्षा नियमों के तहत सडक़ की हालत सही नहीं है। सड़क में अधिक गड्ढे होने के कारण ध्वनि प्रदूषण भी ज्यादा होता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग डिविजन-2 के कार्यकारी अभियंता को 21 अप्रैल को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश भी जारी किए हैं। यह मामला उपायुक्त कैथल तथा लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा