रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी, काफी दिनों से थी तलाश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर थाना पुलिस ने गौवध से जुड़े एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि कटरिया बॉर्डर स्थित चाय की दुकान के पास शातिर तस्कर मौजूद है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेरेबंदी कर आरोपित रामप्रवेश कुमार (निवासी ओडासन, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर) को गिरफ्तार किया। आरोपी पर मु0अ0सं0- 08/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज था।

6जनवरी को थाना रामनगर के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमीर बहादुर सिंह द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया गया था कि 10 गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से वध के लिए पिकअप वाहन (UP61BT6835) में ले जाया जा रहा था। इस मामले में थाना रामनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम में में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार यादव, ओम प्रकाश वर्मा, अमित कुमार यादव और कांस्टेबल अश्विनी सिंह की अहम भूमिका रही।

Share this story

News Hub