समाज की सेवा करने से ही आनंद की प्राप्ति होती है: डॉ मनु रंजन

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज ने आंबेडकर सेंटर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव ‘मनुस्की’ के अंतर्गत ‘आर्ट ऑफ हैप्पीनेस एंड सोशल वॉलंटियरिंग’ पर व्याख्यान आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. मन्नू रंजन ने जीवन में खुश रहने के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की।

कॉलेज के ई. क्यू. ए. सी. के संयोजक प्रोफेसर पी.के. सिसोदिया ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए इसके सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

इस व्याख्यान में 125 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

डॉ. बी.आर. आंबेडकर के संयोजक डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि खुश रहना सीखना है तो आंबेडकर के जीवन से सीखना होगा।

डॉ. मन्नू रंजन ने अपने वक्तव्य में बताया कि खुशी केवल भौतिक संसाधनों पर निर्भर नहीं करती, बल्कि यह आत्म-संतोष, सकारात्मक दृष्टिकोण और समाज सेवा से भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्रों को सामाजिक कार्यों में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि स्वयंसेवा न केवल समाज के लिए बल्कि व्यक्ति के आत्म-विकास के लिए भी आवश्यक है।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र ने कहा कि जीवन में खुश रहना और सेवा करना एक दूसरे के पूरक हैं।

कार्यक्रम में गणित विभाग से डॉ. विपिन कुमार, हितेंद्र कुमार, दशरथ मीणा और डॉ. राज कुमार, रसायन विभाग से डॉ. अंजना, तथा वाणिज्य विभाग से वाणी कन्नौजिया सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story

News Hub