ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक हाईवोल्टेज तार की चपेट में आया
मीरजापुर, 21 मार्च (हि.स.)। महानंदा एक्सप्रेस के मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम रुकते ही एक अज्ञात युवक अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ गया। वह ओवरहेड हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और रेलवे स्टाॅफ ने तुरंत जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झुलसे युवक को इलाज के लिए स्थानीय ट्रामा सेंटर भेज दिया।
फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों को चेतावनी देता है कि ट्रेन की छत पर चढ़ना खतरनाक और गैरकानूनी है लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा