कार दुर्घटना में एसआई की मौत

WhatsApp Channel Join Now
कार दुर्घटना में एसआई की मौत


टिहरी/नरेंद्रनगर, 23 मार्च (हि.स.)। टिहरी जिले में हिंडोलाखाल-सिलमण मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर तीन से चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में देहरादून में कार्यरत एक एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की मौत हाे गई।

थाना नरेंद्रनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में अपने निवास स्थल अंजनीसैंण से देहरादून जा रहे सेलाकुई (देहरादून) में कार्यरत एलआईयू सब इंस्पेक्टर अरविंद डंगवाल (45) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल का वाहन नरेंद्रनगर के पास रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हिंडोलाखाल सिलमण के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में मौके पर ही कार में एक मात्र सवार एलआईयू के एसआई की मौत हो गई। मृतक का शव पीएम के लिए उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गया है।

दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने मृतक का शव सड़क तक लाया। पुलिस ने मौत की सूचना मृतकों के परिजनों को दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story

News Hub