देवनानी गोवा में राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के होंगे मुख्य अतिथि

जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सोमवार को गोवा जायेंगे। देवनानी सात व आठ अप्रैल को दो दिवसीय गोवा यात्रा पर जयपुर से सोमवार प्रातः आठ बजे वायुयान से रवाना होकर नार्थ गोवा पहुंचेंगे। देवनानी गोवा यात्रा के दौरान वहां आयोजित राजस्थान स्थापना दिवस समारोह, भारत सरकार के राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद की बैठक सहित प्रवासी राजस्थानियों और सिंधी समाज सहित अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी गोवा में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद की अखिल भारतीय स्तर की बैठक में भाग लेंगे। भारत सरकार के अधीन इस परिषद द्वारा सिंधी भाषा के विकास, सिंधी भाषा को बढ़ावा देने, विभिन्न भाषाओं में राष्ट्रीय नीति और विचारों को सिंधी भाषा में रूपान्तरित कर उपलब्ध करवाने, सिंधी भाषा संवर्धन और सिंधी भाषा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श और मंथन करके नीतिगत निर्णय किये जाते है।
देवनानी गोवा में आयोजित हो रहे राजस्थान राज्य स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। देवनानी गोवा में राज्य के प्रवासियों और विभिन्न समाज के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
देवनानी वहां गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरण पिल्लई, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावन्त और विधान सभा अध्यक्ष रमेश तावडकर से मुलाकात करेंगे। देवनानी गोवा विधान सभा के सदन व भवन का भी अवलोकन करेंगे। देवनानी अपने दो दिन के गोवा प्रवास के दौरान वहां रहने वाले राजस्थान के प्रवासी संगठन, सिंधी समुदाय के संगठन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। देवनानी का मंगलवार को वायुयान से जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित