जबलपुर : भगवान पर अभद्र टिप्पणी करने वाला फरार स्कूल संचालक केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

जबलपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपित मेबिन को केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार वहां से वो विदेश जाने की फिराक में था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी के अनुसार आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अपने तंत्र को सक्रिय कर रखा था। जिसकी निशानदेहि पर आरोपित को पकड़ लिया गया। अब एक टीम को जबलपुर से कोच्चि के लिए रवाना कर दिया है। संभवतः एक-दो दिन में टीम आरोपी को लेकर शहर आ जाएगी जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं, बताया जा रहा है कि हिंदू संगठन एवं कुछ अधिवक्ताओं के अनुसार आरोपित मेबन की जमानत का विरोध किया जाएगा। मेबन के विरोध को लेकर हिंदू संगठन लामबद्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक