रामनवमी पर काशी में बंद रहेंगी मांस की दुकानें, नगर निगम ने जारी किया निर्देश
Apr 5, 2025, 21:07 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। रामनवमी पर्व के मद्देनज़र नगर निगम की ओर से शहर भर में मीट और मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी मीट/मांस विक्रेताओं से अपील की है कि वे 6 अप्रैल, रविवार को अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णतः बंद रखें।
नगर आयुक्त ने बताया कि यह निर्णय धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन में कोई बाधा न आए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग, लखनऊ द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है, जिसका पालन आवश्यक है।
नगर निगम द्वारा सभी संबंधितों से सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि पर्व पर शहर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।

