अटाला मस्जिद परिसर के सर्वे होने तक हिंदू पक्ष अधिवक्ता ने मंदिर सुरक्षा की किया मांग



जौनपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। अटाला मस्जिद विवाद मामले में शनिवार को सुनवाई के दौरान एक नया मोड़ आया। वादी स्वराज वाहिनी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने ज्ञानवापी केस के प्रमुख वकील प्रेम नारायण मिश्रा को तीन सदस्यीय अधिवक्ता पैनल में मुख्य अधिवक्ता नियुक्त किया। इससे पहले केस को अधिवक्ता राम सिंह देख रहे थे।
इस मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता प्रेम नारायण मिश्र ने बताया कि मुंशफ शहर सुधा शर्मा की कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच करीब 20 मिनट तक सुनवाई चली। हिंदू पक्ष के वकील प्रेम नारायण मिश्रा ने कोर्ट से अटाला परिसर के लिए सर्वे होने तक सुरक्षा की मांग किया। उन्होंने कहा कि इस केस को एक वर्ष से अधिक समय हो गया है। मिश्रा ने कोर्ट का ध्यान दिलाया कि मुस्लिम पक्ष लगातार समय मांग रहा है, लेकिन अपनी आपत्ति दाखिल नहीं कर रहा। उन्होंने मांग की कि अब मुस्लिम पक्ष को और समय न दिया जाए।
वहीं मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए अपना पक्ष रखा। उनका कहना था कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में वरशिप एक्ट की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक अटाला मामले में कोई आदेश न दिया जाए। मामले की अगली सुनवाई की तारीख कोर्ट ने सुरक्षित रखा है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव