कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में मिला 10 किलो चरस

WhatsApp Channel Join Now
कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में मिला 10 किलो चरस


वाराणसी,27 मार्च (हि.स.)। कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 09 पर खड़ी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी के सीट के नीचे एक लावारिस बैग में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को 10 किलो चरस मिला। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। स्टेशन पर रेलवे पुलिस के चेकिंग अभियान को देख तस्कर बैग ट्रेन की बोगी में ही छोड़ कर भाग ​निकला। रेलवे पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे तस्कर की पहचान में जुटी हुई है।

गुरूवार को कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात आगामी पर्वो को देखते हुए स्टेशन परिसर सहित विभिन्न प्लेटफार्म,रेलवे पुल पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच रात में प्लेटफार्म संख्या 9 पर पहुंची 19046 ताप्ती सूरत गंगा के स्लीपर कोच एस-5 के सीट नं-20 के नीचे लाल रंग के लावारिस ट्राली बैग को देख यात्रियों ने इसकी सूचना दी। जब रेलवे की सुरक्षा टीम ने सावधानी बरतते हुए बैग खोला, तो उसमें बड़ी मात्रा में चरस पाई गई। मामले की जांच चल रही है। रेलवे पुलिस को संदेह है कि बैग लेकर आने वाला व्यक्ति किसी तस्करी गिरोह का सदस्य हो सकता है। अब उसकी तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी गई है । वार्ता में आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव, एसआई धनंजय मिश्रा, राजबहादुर यादव, अश्वनी सिंह आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub