व्यापार में कमिटमेंट का सर्वाधिक महत्व है : डॉ.मोहन यादव

WhatsApp Channel Join Now
व्यापार में कमिटमेंट का सर्वाधिक महत्व है : डॉ.मोहन यादव


उज्जैन, 25 मार्च (हि.स.) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन में 1127 करोड़ रुपये लागत की औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यापार में कमिटमेंट का सर्वाधिक महत्व है। प्रदेश में निवेश आ रहा है, उद्योग भी लग रहे है। रोजगारों का सृजन कर प्रदेश में विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है।

शा.इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में लगे विक्रम व्यापार मेला में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार औद्योगिकरण और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दिए गए वचनों को पूरा करने हेतु संपूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होने सिंगल क्लिक से प्रदेश की 73 औद्योगिक इकाइयों को 441 करोड़ की निवेश प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से प्रदेश को नंबर वन बनायेंगे। इसके लिए प्रदेश में यह वर्ष उद्योग और रोजगार वर्ष घोषित किया गया है। हमने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने का जो सपना देखा है, वो धरातल पर उतर रहा है। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन ,इंदौर ,देवास, धार,शाजापुर जिलों को मिलाकर एक नए मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में भोपाल ,नर्मदापुरम ,रायसेन और विदिशा को भी मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाया जाएगा। जबलपुर और ग्वालियर और उनके आस पास के जिलों का भी विकास मेट्रोपॉलिटन सिटी के रूप में भविष्य में किया जाएगा। इससे व्यापार और निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।

डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का सफल आयोजन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा 18 नई औद्योगिक नीतियों की घोषणा हुई। समिट के दौरान 70 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग हुई। समिट से प्रदेश को 26.61 लाख करोड़ रु. के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो 17 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का अवसर प्रदान करेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिए गत एक माह में 19 नवीन औद्योगिक इकाइयों को 315 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। प्रदेश को 9168 करोड़ रु. का निवेश प्राप्त हो चुका है। इससे 13000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। डॉ.यादव यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story

News Hub