पहले मैच में केकेआर की हार से बेफिक्र कोच भरत अरुण, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत को लेकर आश्वस्त


गुवाहाटी, 25 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बावजूद, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने टीम के आत्मविश्वास और सकारात्मक मानसिकता को बरकरार रखने की बात कही। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले उन्होंने कहा कि टीम हार से विचलित नहीं है और अगली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।
हम इस हार से ज्यादा चिंतित नहीं हैं, अरुण ने कहा। पहले मैच में कई सकारात्मक बातें रहीं और कुछ महत्वपूर्ण सीख भी मिलीं। उन्होंने टीम की लचीलापन और दबाव में सही फैसले लेने की क्षमता को सफलता की कुंजी बताया।
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर अरुण ने कहा, यह मैदान हमारे लिए दूसरे घर जैसा है। यह कोलकाता के करीब है और यहां की भाषा भी हमारे खिलाड़ियों को जानी-पहचानी लगती है। पिच और खेल परिस्थितियों को लेकर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, विकेट अच्छी लग रही है, आउटफील्ड शानदार है और कुल मिलाकर खेलने के लिए बेहतरीन माहौल है।
टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की फॉर्म पर बात करते हुए अरुण ने कहा, खेल में असफलता जरूरी है। रसेल जैसे चैंपियन खिलाड़ी के लिए पिछला प्रदर्शन निश्चित रूप से मायने रखता है, लेकिन वह हर मैच में खुद को साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
टीम रणनीति पर उन्होंने जोर देते हुए कहा, सिर्फ एक खिलाड़ी पर ध्यान देने का कोई फायदा नहीं। हमें पूरी टीम की ताकत और कमजोरियों का विश्लेषण कर रणनीति बनानी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय