कुमाऊं विश्वविद्यालय तैयार करेगा स्किल कोर्स का पाठ्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं विश्वविद्यालय तैयार करेगा स्किल कोर्स का पाठ्यक्रम


नैनीताल, 25 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्किल कोर्स के पाठ्यक्रम निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन एमएमटीटीसी दी हार्मिटेज में प्रारंभ हुआ। कार्यशाला 26 मार्च तक चलेगी, जिसमें स्किल कोर्स के लिए रचनात्मक पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा।

कार्यशाला का शुभारंभ उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उच्च शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी सुविधाएं दी जाएंगी और स्किल कोर्स के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे विद्यार्थी स्वावलंबी बन सकें। कुलपति प्रो. दीवान रावत ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उत्तराखंड में संयोजक की भूमिका निभा रहा है और पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के संयोजक प्रो. संजय पंत ने कहा कि विषय विशेषज्ञ पाठ्यक्रम का निर्धारण करेंगे, जिसमें उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक पाठ्यक्रम का समावेश होगा। कार्यशाला के प्रथम दिन विज्ञान, दूसरे दिन कला और तीसरे दिन वाणिज्य एवं प्रबंधन विषयों पर मंथन किया जाएगा। सोमवार को बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों में स्किल कोर्स के लिए सुझाव प्रस्तुत किए गए।

कार्यशाला में कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, डीन प्रो. चित्रा पांडे, विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. जीत राम, प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. रुबीना अमान, प्रो. जीके ढींगरा, डॉ. धनी आर्य, डॉ. प्रवीण बिष्ट, डॉ. आशीष तिवारी, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. मनोज आर्य, डॉ. अनिल यादव, डॉ. एलएस लोधियाल, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. रितेश साह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा और सुमित सहित अल्मोड़ा व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story

News Hub