टमाटर की खेती के लिए ऐसी किस्म चुने जो अधिक तापमान में सहनशील हो : डॉ.प्रसून सचान

WhatsApp Channel Join Now
टमाटर की खेती के लिए ऐसी किस्म चुने जो अधिक तापमान में सहनशील हो : डॉ.प्रसून सचान


कानपुर, 28मार्च (हि. स.)। गर्मी में टमाटर की फसल के लिए ऐसी किस्म चुने जो गर्मी के प्रति अधिक सहनशील हो। यह बात चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सागभाजी अनुभाग में संचालित योजना सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स में सलाहकार डॉक्टर प्रसून सचान ने कही।

साग भाजी अनुभाग के अनुभाग अध्यक्ष डॉक्टर केशव आर्य ने बताया कि टमाटर की फसल लगाने से पहले 4 से 6 किलोग्राम बोरेक्स (सुहाग) प्रति एकड़ की दर से खेत में मिला देना चाहिए। टमाटर की नर्सरी अवस्था में ही बोरान 0.3 से 0.4 प्रतिशत का पहला छिड़काव करें और रोपाई के तीन से चार हफ्ते बाद दूसरा छिड़काव करें। टमाटर की पौध को धूप से बचाने के लिए छायादार जगह पर किसान भाइयों को लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मिट्टी को हमेशा नम बनाए रखें तथा इसमें स्टेकिंग अवश्य करें। जिससे टमाटर में अधिक फसल उत्पादन हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story

News Hub