क्रॉस कंट्री दौड़ व साइकलिंग रैली को विधायक ने दिखाई हरी झड़ी

पौड़ी गढ़वाल, 25 मार्च (हि.स.) । सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कंडोलिया पार्क में क्रॉस कंट्री दौड़ व साइकलिंग रैली के साथ कंडोलिया मैदान में फुटवॉल प्रतियोगिता का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने क्रॉस कंट्री दौड़ व साइकलिंग रैली को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विधायक ने खेल प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
विधायक ने क्रॉस कंट्री दौड़ में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में कई उपलिब्धधां दर्ज की है। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष थीम पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
क्रॉस कंट्री दौड़ अंडर-16 पुरूष वर्ग में अनीश, प्रथम, जीवन द्वितीय, आदित्य तृतीय व अंडर-16 बालिका वर्ग में रीना प्रथम, अनुष्का द्वितीय व अनाईका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ओपन पुरूष वर्ग में दिगम्बर प्रथम, रवि कुमार द्वितीय, मीनू रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि ओपन महिला वर्ग में मीनाक्षी प्रथम, निधि द्वितीय व संगीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र फोनिया, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, खेल अधिकारी संदीप डुकलान आदि माैजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह