ग्राम प्रहरियों को 18 महीने से नहीं मिला मानदेय

WhatsApp Channel Join Now
ग्राम प्रहरियों को 18 महीने से नहीं मिला मानदेय


पौड़ी गढ़वाल, 24 मार्च (हि.स.)। तहसील पौड़ी के ग्राम प्रहरियों को पिछले 18 महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। जिससे ग्राम प्रहरियों में नाराजगी बनी हुई है। सोमवार को सीटू से संबंद्ध ग्राम प्रहरियों ने हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर धरना देते हुए एडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द ही बकाया मानदेय व न्यूनतम वेतन 18 हजार देने की मांग उठाई।

सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर धरना देते हुए ग्राम प्रहरी संगठन के संयोजक मकान सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार आदि ने कहा कि उन्हें मात्र 2 हजार मानदेय दिया जाता है लेकिन बीते 18 महीनें से मानदेय नहीं मिलने से उन्हें आर्थिकी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। धरने में सीटू के जिला महामंत्री देवानंद नौटियाल ने कहा कि पिछले 18 महीने से ग्राम प्रहरियों को मानदेय नहीं मिलना अन्याय है। कहा कि उन्हें जल्द बकाया भुगतान व 18 हजार न्यूनतम वेतन दिया जाए। धरने में सुनील जुयाल, पन्नीलाल, कैलाश चंद्र, संजय कुमार, मोहन लाल, कमल सिंह, सुनील पटवाल, धर्मानंद, नरेंद्र लाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story

News Hub