प्रेस क्लब चुनाव : अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र चौधरी विजयी, दीपक मिश्रा निर्विरोध महामंत्री बने

WhatsApp Channel Join Now
प्रेस क्लब चुनाव : अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र चौधरी विजयी, दीपक मिश्रा निर्विरोध महामंत्री बने


हरिद्वार, 29 मार्च (हि.स.)। प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र चौधरी विजय रहे। उन्होंने अश्वनी अरोरा को शिकस्त दी।

चौधरी को 122 मतों में से 74 व अश्वनी को 46 मत मिले। इससे पूर्व महासचिव पद पर दीपक मिश्रा व कार्यकारिणी के 20 पदों पर सदस्य सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। केवल अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी मैदान में थे। आज हुए मतदान में मतदाताओं में उत्साह दिखायी दिया। दोपहर बाद हुई मतों की गिनती में गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र चौधरी विजय रही। उन्होंने अश्वनी अरोरा को 28 मतों से हराया।

धर्मेन्द्र चौधरी के विजयी होने की घोषणा पर गठबंधन के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और जीत की बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub