क्वांटम यांत्रिकी के 100 वें वर्ष पर सीएसजेएमयू मना रहा है उत्सव :कुलपति

कानपुर, 04 अप्रैल (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज द्वारा क्वांटम यांत्रिकी के 100 वें वर्ष का जश्न व राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित हुआ है। यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने दी।
कुलपति ने बताया कि आज पहले दिन प्रोफेसर अजय कुशवाहा ने आईआईटी इंदौर से उन्नत अनुप्रयोगों के लिए सामग्रियों के संरचना व गुण संबंध को समझना विषय पर एक व्याख्यान दिया है। क्वांटम सामग्रियों और संबंधित गुणों के मूल सिद्धांतों के बारे में एक वार्ता की है।
कुलपति ने बताया कि 5 अप्रैल को आईआईटी कानपुर के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर आनंद झा द्वारा क्वांटम सुपरपोजिशन, क्वांटम उलझाव और क्वांटम टेक्नोलॉजीज नामक विषय पर एक और वार्ता निर्धारित है।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद