नक्सलियों के प्रेशर आईईडी विस्फाेट से एक ग्रामीण की मौत, एक गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों के प्रेशर आईईडी विस्फाेट से एक ग्रामीण की मौत, एक गंभीर


नारायणपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले ओरछा थाना क्षेत्र अंर्तगत जड्डा-मरकूर के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से आज एक ग्रामीण की मौत हो गई, वहीं एक अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है। दोनों ग्रामीण जंगल से झाड़ू की झाड़ियां लेने के लिए गए थे। पुल‍िस के अनुसार कानागांव निवासी राजेश उसेंडी और रामलाल कोर्राम जड्डा-मरकूर के जंगल में झाडू बनाने के लिए झाड़ियां लेने के लिए गए थे। यहां नक्सलियों ने पगडंडी रास्ते में पहले से ही प्रेशर आईईडी दबाकर रखा था। राजेश का पैर प्रेशर आईईडी पर पड़ गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। आईईडी के विस्फाेट की चपेट में आने से राजेश के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथी ग्रामीण रामलाल कोर्राम गंभीर रूप से घायल हाे गया। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को आईईडी विस्फाेट की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान इस इलाके से अब तक 15 आईईडी बरामद कर चुके हैं, इलाके की सर्चिंग जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story

News Hub