हिन्दू  समाज पर हो रहे आक्रमणों के प्रति सतर्कता आवश्यक : मिलिंद परान्डे

WhatsApp Channel Join Now
हिन्दू  समाज पर हो रहे आक्रमणों के प्रति सतर्कता आवश्यक : मिलिंद परान्डे


-बोले, भगवान राम के जीवन को आत्मसात करना सच्ची आराधना हैलखनऊ, 04 अप्रैल (हि.स)। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन मंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हिंदू समाज के वंचित वर्गों के उत्थान, सामाजिक समरसता, संस्कारों के दृढ़ीकरण और हिंदू समाज पर हो रहे आक्रमणों के प्रति सतर्कता आवश्यक है। वह लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थिति अनंदा रिजॉर्ट में विश्व हिंदू परिषद के लखनऊ विभाग के रामोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राम दरबार का पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मिलिंद परांडे ने कहा भगवान राम हमारे आदर्श हैं, उनके जीवन को आत्मसात करना ही सच्ची आराधना है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीरामचंद्रजी के कर्तव्यनिष्ठ जीवन से हमें समरसता, शौर्य और सरलता का आदर्श लेना चाहिए, जिससे हमारा पारिवारिक और सामाजिक जीवन सफल हो सके। उन्होंने कहा कि वीर वीरांगनाओं ने बलिदान देकर धर्म और राष्ट्र की रक्षा की है। राम और सीता का जीवन कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, इसलिए समाज में धर्म और राष्ट्र की रक्षा, कुटुंब व्यवस्था तथा सामाजिक समरसता को बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं को लेनी चाहिए। बजरंग दल लव जिहाद, धर्मांतरण और गोकशी जैसी घटनाओं के खिलाफ सेवा, सुरक्षा और संस्कार की भावना से समाज में कार्य कर रहा है। मंच पर प्रांत अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल,संत भास्करानंद महाराज, संत रमेश आनंद पुरी जी महाराज, लखनऊ दक्षिण के जिला अध्यक्ष मनोज मौजूद रहे। मंच का संचालन लखनऊ विभाग के मंत्री योगेश ने किया। कार्यक्रम में विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्र, प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेन्द्र विक्रम सिंह एवं प्रांत, विभाग एवं जिले के कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story

News Hub