ग्वालियर : चैत्र नवरात्रि पर अष्टमी शनिवार को और नवमी पूजन रविवार को होगा
ग्वालियर, 04 अप्रैल (हि.स.)।चैत्र नवरात्रि के दिन अब पूर्ण होने जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को अष्टमी और रविवार को नवमी पूजन होगा। इन दिनों में कन्याओं का पूजन कर उनको भोजन कराया जाएगा। साथ ही उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान देवी मां की पूजा की जाएगी।
ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी ने बताया की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने का अवसर है, इसलिए नौ दिनों तक सभी भक्तजन देवी की आराधना के साथ उपवास भी रखते हैं। इस दौरान नवरात्रि व्रत का पारण हमेशा अष्टमी व नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ किया जाता है। इस दिन छोटी-छोटी कन्याओं को न्योता देकर घर बुलाया जाता है और उन्हें हलवा, चने और पूरी का प्रसाद खिलाया जाता है। लाल चुनरी औड़ाई जाती है तथा उनके पैर छू कर आशीर्वाद लिया जाता है। नवरात्रि पर कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है ।
दरअसल, छोटी कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है। ऐसे में 10 वर्ष की आयु तक की कन्याओं का विशेष रूप से पूजन होता है। इस साल पांच को महाअष्टमी और छह अप्रैल को महानवमी का कन्या पूजन किया जाएगा। ज्योतिषियों की मानें तो चैत्र नवरात्र की दुर्गा अष्टमी पर दुर्लभ शिववास योग का संयोग बन रहा है। शिववास योग निशा काल में है। दुर्गा अष्टमी पर सुकर्मा योग का भी संयोग है। साथ ही पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग है। इन योग में मां दुर्गा की पूजा करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा