प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारी तेज, मेंहदीगंज में मैदान का समतलीकरण शुरू, 15 बीघे के खेत में हुई थी फसल की कटाई

वाराणसी (मिर्जामुराद)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर मेंहदीगंज में तैयारियां जोरों पर हैं। सभा स्थल के लिए चुने गए 15 बीघे के खेत में गेंहू की फसल कटाई के बाद शुक्रवार को मशीनों से समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया। मैदान को व्यवस्थित रूप देने के साथ ही पंडाल निर्माण का कार्य भी तेज गति से जारी है।
सभा स्थल पर प्रधानमंत्री का मंच तैयार किया जा रहा है, जिसके सामने 15 ब्लॉक बनाए जाएंगे। यहां करीब 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। पंडाल का स्वरूप इसी अनुमान के आधार पर तैयार किया जा रहा है। सभा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए व्यापक सुरक्षा इंतजाम और बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
सभा स्थल के पूर्वी छोर पर लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा तीन हेलीपैड के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। हेलीपैड का निर्माण प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी मेहमानों के आगमन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।