काशीराज की बेटी की जमीन पर अवैध कब्जा, मामले की जांच करेगी एसआईटी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी नरेश डा. विभूति नारायण सिंह की छोटी बेटी कृष्ण प्रिया की कोदोपुर स्थित जमीन पर अवैध कब्जे की जांच एसआईटी करेगी। कृष्ण प्रिया ने रामनगर थाने में शिकायत की थी। दूसरे पक्ष ने भी शिकायत की। इस पर पुलिस आयुक्त ने एडीसीपी काशी जोन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है। 

कृष्ण प्रिया की शिकायत के अनुसार पटना निवासी राकेश कुमार तिवारी ने व्यापार करने के लिए उनकी जमीन 1.25 लाख रुपये मासिक पर लीज पर ली थी। राकेश ने जमीन पर गिट्टी बालू का कारोबार शुरू किया था। कुछ महीनों तक वह किराया देता रहा। बाद में किराया देना बंद कर दिया। जमीन खाली करने को कहने पर पहले तो वह सामान लेकर चला गया, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर कुछ लोगों के साथ जमीन पर जबरन कब्जा जमा लिया। 

आरोप है कि राकेश मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गया। वहीं दूसरे पक्ष ने लीज की अवधि समाप्त होने के पहले ही दूसरे को जमीन लीज पर देने का आरोप लगाया है। दोनों तरफ से मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस आयुक्त ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है। एडीसीपी काशी जोन के नेतृत्व में एसीपी कोतवाली और रामनगर थानाध्यक्ष प्रकरण की जांच करेंगे।

Share this story

News Hub