(अपडेट) ब्यावर में नाइट्रोजन गैस रिसाव से बड़ा हादसा, तीन की मौत

अजमेर, 1 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान के ब्यावर के बाड़िया क्षेत्र में एक तेजाब फैक्ट्री के गोदाम में खड़े टैंकर से नाइट्रोजन गैस के रिसाव के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में कंपनी मालिक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे से प्रभावित 60 से अधिक लोगों को ब्यावर और अजमेर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव के प्रभाव से कई पालतू जानवरों और लावारिस कुत्तों की भी जान चली गई।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
घटना के बाद जिला कलेक्टर लोकबंधु ने मंगलवार को जेएलएन अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनकी स्थिति की जानकारी ली। दूसरी ओर, मृतकों के परिवारों और स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से घायलों के परिवारों को उचित मुआवजा और मृतकों के परिजनों को मुआवजा सहित सरकारी नौकरी देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने लिखित आश्वासन मिलने तक शवों को लेने से इनकार कर दिया। इस बीच, प्रशासन ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है। सरपंच प्रतिनिधि गोरधन सिंह ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि रिहायशी इलाके में फैक्ट्री का संचालन गलत था और अब केवल औपचारिक कार्रवाई कर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि ब्यावर से पांच मरीज रेफर होकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे थे, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि दो मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। अन्य मरीजों के आने की संभावना को देखते हुए पांच बेड आरक्षित किए गए हैं, और सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित