केदारनाथ सामान ढुलान के लिए घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण शिविर शुरू

WhatsApp Channel Join Now
केदारनाथ सामान ढुलान के लिए घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण शिविर शुरू


केदारनाथ सामान ढुलान के लिए घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण शिविर शुरू


रुद्रप्रयाग, 5 अप्रैल (हि.स.)। आगामी दो मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा की तैयारियों के लिए केदारनाथ तक सामान ढुलान के लिए घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण आज से शुरू होगा। ऊखीमठ ब्लॉक के चार स्थानों पर 6 से 9 अप्रैल तक आयोजित शिविरों में सामान ढुलान के लिए एक हजार से अधिक घोड़ा-खच्चरों का स्वास्थ्य जांच के आधार पर पंजीकरण किया जाएगा। दूसरी तरफ यात्रियों के लिए घोड़ा-खच्चरों के पंजीकरण की अभी नई तिथि तय नहीं हो पाई है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आशीष रावत ने बताया कि 2 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू होनी है। यात्रा तैयारियों को समय पर पूरा करने के लिए गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से घोड़ा-खच्चरों से राशन, सब्जी और अन्य सामग्री धाम पहुंचाई जानी है। इसके लिए घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल रविवार को बडासू, 7 को रामपुर, 8 सोनप्रयाग और 9 को गौरीकुंड में शिविर संचालित किये जाएंगे। इन शिविरों में रामपुर, नयाल्सू, सीतापुर, त्रियुगीनारायण, सोनप्रयाग और गौरीकुंड के पशुपालकों के घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सामान ढुलान के लिए घोड़ा-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच, बीमा और ग्लैंडर्स रोग की जांच के लिए सैंपलिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिए घोड़ा-खच्चरों के पंजीकरण की नई तिथि अभी तय नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि जिन गांवों में घोड़ा-खच्चर हॉर्ष फ्लू से पीडित थे, वहां हालत धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौंडार गांव में बीमार 18 घोड़ा-खच्चरों का इलाज चल रहा है और स्थिति नियंत्रण में है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

Share this story