रामनवमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने शुभकामनाएं दी

WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने शुभकामनाएं दी


नई दिल्ली, 5 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “रामनवमी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान श्री राम की जीवन गाथा हमें सत्य, धर्म और नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। यह पर्व समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ मानवता की सेवा करने का संदेश देता है। यह पावन पर्व लोगों को त्याग, निस्वार्थ प्रेम और वचन प्रतिबद्धता जैसे जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस पावन अवसर पर आइए हम भगवान श्री राम के आदर्शों से सीखें और संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए मिलकर काम करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story