सारनाथ में बिना नक्शा पास कराए बन रहा था वाटर पार्क, विकास प्राधिकरण ने किया सील, मची खलबली

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों पर सख्ती जारी है। इसी क्रम में शनिवार को सारनाथ वार्ड में कार्रवाई की गई। जोन-2 की प्रवर्तन टीम ने सारनाथ वार्ड अंतर्गत एक बड़े अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही।
प्राधिकरण के अनुसार, विनोद कुमार द्वारा मौजा-आशापुर, सलारपुर, थाना-सारनाथ में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के वाटर पार्क का निर्माण कराया जा रहा था। यह कार्य उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27, 28(1) एवं 28(11) का स्पष्ट उल्लंघन था।
उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश, अवर अभियंता विनोद कुमार एवं वर्तिका दुबे की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले संबंधित व्यक्ति को मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है।