अखनूर में गोवंश तस्करी के चार प्रयासों को विफल, 11 गोवंश पशुओं को बचाया और 4 वाहन जब्त किए

जम्मू , अप्रैल (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने चल रहे ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए एसएचओ अखनूर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन अखनूर की पार्टी ने त्वरित और समन्वित कार्रवाई की। जिला मजिस्ट्रेट जम्मू के निषेधाज्ञा और पीसीए अधिनियम की धारा 11 का उल्लंघन करते हुए अवैध गोवंश परिवहन के चार प्रयासों को विफल किया। खुग्गा नाका, फव्वारा चौक और पन्नू चौक पर नियमित नाका चेकिंग के दौरान चार वाहनों को रोका गया। जानवरों को बिना भोजन व पानी के क्रूरतापूर्वक बांधा गया था और ट्रांसपोर्टर वैध अनुमति दिखाने में विफल रहे। बचाए गए 11 पशुओं में गाय, भैंस और बछड़े शामिल हैं। इस बीच पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए वाहनों में जेके 02बीएच-0472 टाटा मोबाइल लोड कैरियर, जे के 02बीजे-5149 ऑटो लोड कैरियर, जे के 02सीपी-5744 ऑटो लोड कैरियर व जेके 02-6449 ऑटो लोड कैरियर शामिल है। धारा 223 बीएनएस और पीसीए अधिनियम की धारा 11 के तहत चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। जांच नामित पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई है। ---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया