एसकेआरएयू में तीन दिवसीय किसान मेला मंगलवार से, छह जिलाें के किसान आएंगे


बीकानेर, 24 मार्च (हि.स.)। किसानों को खेती की आधुनिकतम तकनीक, प्रौद्योगिकी और नवाचारों से जोड़ने, खेती से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की जानकारी देने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में विद्या मंडप के पास स्थित परिसर में किसान मेला प्रारंभ होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार ने बताया कि प्रसार शिक्षा निदेशालय तथा कृषि विभाग (आत्मा) बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस मेले में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुन्झनू जैसलमेर के किसान शामिल होंगे। मेले की थीम सुनियोजित खेती- संपन्न किसान रखी गई है। इसका उद्देश्य किसानों को सुनियोजित तरीके से लाभकारी कृषि करने हेतु प्रेरित करना है।
मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा करेंगे।
मेले के दौरान किसानों के साथ संवाद तथा गोष्ठियां आयोजित की जाएगी। सेम, लवणीय भूमि जैसी समस्याओं के निराकरण के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा मौके पर ही किसानों को उपाय बताए जाएंगे। फसल, बागवानी, पशुपालन की आधुनिकतम तकनीक और अन्य जानकारियां भी किसानों के साथ साझा की जाएगी। कृषि विकास से जुड़ी विभिन्न प्रदर्शनियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। वहीं, मशरूम उत्पादन , मधुमक्खी पालन, बूंद- बूंद सिंचाई, उन्नत कृषि यंत्रों, राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी, खाद, बीज, मोटा अनाज का उत्पादन और प्रदर्शन भी किया जाएगा।
विश्वविद्यालय की अनुसंधान इकाई द्वारा किसानों को कृषि अनुसंधान केंद्र बीकानेर का भ्रमण करवा वहां हो रहे अनुसंधानों से अवगत करवाया जाएगा।
आमजन भी पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हो सकते हैं शामिल
मेले के पहले दिन फल सब्जी, दूसरे दिन पुष्प और तीसरे दिन पशुधन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
दूसरे दिन 26 मार्च को आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता में आमजन अपने घरों में उगाए गए विभिन्न प्रकार के पुष्पों का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। बाजार आधारित व्यंजन और परिरक्षित खाद्य पदार्थ तथा कशीदाकारी के तहत महिला वर्ग के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया जाएगा।
बीज विक्रय काउंटर भी उपलब्ध होगा
कुलपति प्रो अरुण कुमार ने बताया कि मेले के दौरान किसानों की सुविधा के लिए बीज विक्रय काउंटर उपलब्ध करवाया जाएगा। जहां विभिन्न फसलों की उन्नत नस्लों के बीज विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे । उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव