हाईटेंशन लाइन के करंट से तीन बाइक सवारों की मौत, परिजनों ने दिया धरना

WhatsApp Channel Join Now
हाईटेंशन लाइन के करंट से तीन बाइक सवारों की मौत, परिजनों ने दिया धरना


नागौर, 23 मार्च (हि.स.)। मूंडवा उपखंड क्षेत्र के मुंदियाड़ गांव के पास रविवार दोपहर करंट लगने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुंदियाड़ गांव निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी और जेठाराम देवासी के रूप में हुई है।

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य सायरराम देवासी ने बताया कि तीनों युवक मुंदियाड़ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कड़लू की ओर जा रहे थे। गांव से निकलते ही बिजली की हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से वे उसकी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही जलकर उनकी मौत हो गई। करंट से आग लगने के कारण बाइक भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर धरना दे दिया। धरने में मुंदियाड़ के पूर्व सरपंच दिनेश फरड़ौदा, सायरराम देवासी सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। सूचना पाकर खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई व सहायता का आश्वासन दिया। परिजन मृतक परिवारों को 15-15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और अजमेर डिस्कॉम के मूंडवा सहायक अभियंता को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि मुंदियाड़ गांव के तीन युवकों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मृत्यु अत्यंत दुःखद है। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद विद्युत लाइनों के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण ये तीनों युवकों की जान चली गई। सांसद ने राजस्थान सरकार से मृतक परिवारों को 15-15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और मूंडवा सहायक अभियंता को निलंबित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अजमेर डिस्कॉम के एमडी से दूरभाष पर वार्ता की है।

उल्लेखनीय है कि नागौर जिले में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। 4 सितंबर 2024 को कुचेरा थाना क्षेत्र के इग्यार गांव में करंट लगने से मां, बेटे और बहू की मौत हो गई थी। हरेन्द्र (32) पुत्र हनुमानराम मेघवाल, उसकी पत्नी सीमा (25) और मां कंवराई (50) बाइक से खेत पर पशुओं का चारा लेने जा रहे थे, जब बिजली लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub