सिंधी समाज का विराट सिंधु मेले का दशहरा मैदान में हुआ आगाज

जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के तत्वावधान में दशहरा मैदान में विराट सिंधु मेले का भव्य आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने बताया कि अमरापुर के संत मोनू राम और संत मंडली द्वारा धर्मध्वजा फहराकर मेले का शुभारंभ किया गया।
मेला संयोजक मनोज ठाकवानी ने बताया कि खैरथल के दीपक लखवानी और उनकी पार्टी ने आंधी में ज्योत जगाएण वारा सिंधी, खाक के सोन बनायण वारा सिंधी, सिंधीन जा मेला लगंदा ही रहिंदा जैसे भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि मेले में सिंधु संस्कृति के अद्भुत दर्शन हुए। भगवान श्री झूलेलाल झूले पर विराजमान होकर झूल रहे थे, जबकि कृत्रिम रिमझिम फुहारें उनका अभिषेक कर रही थीं। राधा-कृष्ण की झांकी घूमती हुई सभी को मोहित कर रही थी, वहीं श्रीराम दरबार की झांकी श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से भर रही थी। छोटे बच्चे शेरों की हिलती मूर्तियों को देखकर उत्साहित हो रहे थे।
नन्हे बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने भगवान झूलेलाल के स्केच को सुंदर रंगों से सजाया। महिलाओं के लिए सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें साई भाजी, मीठी मानी, तहरी, सेयल फुल्का जैसे पारंपरिक पकवानों की सुगंध से पूरा दशहरा मैदान महक उठा। विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।
संगीत प्रेमियों के लिए सुंदर बैंड द्वारा हो जमालो की मधुर धुनें बजाई गईं, जिस पर दर्शक झूम उठे। श्री अमरापुर दरबार की ओर से डोढा चटनी प्रसाद और सिंधी कढ़ी-चावल का वितरण किया गया, जिसका श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर आनंद लिया।
बच्चों के मनोरंजन के लिए हाथी और घोड़े की सवारी तथा झूलों की व्यवस्था की गई। वहीं, विभिन्न प्रकार के खाने-पीने की स्टॉल्स पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इससे पूर्व, दशहरा मैदान में भारतीय सिंधु सभा द्वारा स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालाणी के जन्मदिवस पर हेमू कालाणी एकता दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ को संत मोनू राम महाराज और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कैलाश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लगभग तीन किलोमीटर लंबी दौड़ में बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं ने भाग लिया। मार्ग में कई स्थानों पर धावकों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर सभा के मोहन लाल वाधवानी, ईश्वर मोरवानी, नारायण दास नाजवानी, विष्णु देव सामतानी, अशोक छाबड़ा, देवेंद्र धीरवानी, नवल किशोर गुरनानी, हीरालाल तोलानी, मूलचंद बसंतानी सहित मातृशक्ति की शोभा बसंतानी, प्रिया ज्ञानानी, सीमा गोलानी, सोनिया गिदवानी, अंजली ज्ञानानी, रितिका आदि ने दौड़ में भाग लेकर सभी का हौसला बढ़ाया।
दोपहर तीन बजे मालवीय नगर से एक विशाल वाहन रैली निकाली गई। आगामी कार्यक्रम के तहत सोमवार को सिद्ध ठाकुर नाथ सेवा समिति द्वारा थड़ी मार्केट, मानसरोवर स्थित सामुदायिक केंद्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 101 महिलाएं कलश यात्रा में गंगाजल से भरे कलश लेकर शामिल होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश