सारनाथ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने छात्रा को कुचला, मौत, गुस्साए लोगों ने थाने पर किया हंगामा, रिंग रोड पर चक्काजाम

वाराणसी। सारनाथ में कोचिंग जा रही 12वीं की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सारनाथ थाने पर हंगामा किया। फिर रिंग रोड पर बैठ गए। इससे यातायात बाधित हो गया। रिंग रोड पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लोगों ने पुलिस पर रिश्वत का आरोप लगाया। पुलिस अफसर लोगों को समझाने में जुटे रहे।
Also Read - शनि अमावस्या के अवसर पर परमंडल में लंगर का आयोजन
सुल्तानपुर निवासी सोतीलाल की बेटी गुड़िया प्रजापति (15) कक्षा 12 की छात्रा थी। बुधवार शाम करीब 4 बजे वह अपनी चचेरी बहन तनु प्रजापति के साथ करियर ब्रिलियंट एकेडमी कोचिंग सेंटर जा रही थी। दोनों साइकिल से थीं। इसी दौरान सारनाथ-फरीदपुर रोड पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली उनकी बगल से गुजरी। ट्राली छात्रा से टच हो गई, जिससे गुड़िया असंतुलित होकर ट्रैक्टर की ओर गिर पड़ी और पिछले पहिए के नीचे आ गई। वहीं, तनु फुटपाथ की ओर गिरकर घायल हो गई। ट्रैक्टर-ट्राली पर सीमेंट ईंट और बालू लदा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चला रहा हेमंत कुमार उर्फ शेखर ब्लूटूथ लगाकर गाड़ी चला रहा था, जिससे वह सड़क पर जा रही छात्राओं को देख नहीं सका। हादसे के बाद वह ट्रैक्टर छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। हादसे के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण पहले सारनाथ थाने पहुंचे और पुलिस पर शव जल्दी हटाने और ड्राइवर को बचाने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया। हंगामे के बाद करीब 500 लोग रिंग रोड पर इकट्ठा हो गए और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने जाम खोलने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक पुलिस के बड़े अधिकारी नहीं आएंगे, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। स्थिति को संभालने के लिए वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान मौके पर पहुंचीं और परिजनों को समझाने में जुटी रहीं। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।