नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने किया लहरतारा वार्ड का निरीक्षण, सौंदर्यीकरण व सफाई व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को लहरतारा वार्ड स्थित बौलिया शिव मंदिर तालाब और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण, सड़क सुधार, स्ट्रीट लाइट, सीवर व जल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बौलिया शिव मंदिर तालाब के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए नगर आयुक्त ने इसकी सफाई और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए तालाब क्षेत्र को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाए जाने पर जोर दिया गया। साथ ही, मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए ड्रोन के माध्यम से एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश भी दिए गए।

vns

सड़क, पार्किंग और जल निकासी की व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश

लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और इंटरलॉकिंग कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, भारी वाहनों की अवैध पार्किंग से होने वाली यातायात बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित पुलिस चौकी के सहयोग से प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

पेयजल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था पर दिया जाए जोर

पसियाना गली में दो कुओं की सफाई व उन पर टीन शेड लगाने का आदेश दिया गया ताकि वहां पेड़ों के पत्ते गिरने से पानी दूषित न हो। इसके अलावा, क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत जलापूर्ति परियोजना को पोर्टल पर स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश दिया गया।

विद्यालयों के सौंदर्यीकरण व सफाई की व्यवस्था

लहरतारा प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की गई। विद्यालय परिसर के पास अवैध अतिक्रमण हटाने और सप्ताह में दो दिन सफाई कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, विद्यालय में जलभराव रोकने के लिए जलकल विभाग को नियमित सफाई करने के निर्देश भी दिए गए।

इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम, जलकल, स्मार्ट सिटी और सफाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share this story

News Hub